नौतन: नौतन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: थाना गेट से विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, चुनाव से पहले सख्त निगरानी
नौतन थाना पुलिस ने रविवार रात करीब 11 बजे विशेष वाहन जांच अभियान चलाते हुए एक कारोबारी को 15 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह जांच अभियान थाना मुख्य द्वार के समीप थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक को रुकने का संकेत दिया, लेकिन वह भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल ने उसका पिछा किया।