धरहरा: युवक का अपहरण: मोबाइल पर गेम खेलते समय आरोपियों ने हथियार के बल पर फिरौती मांगी, युवक भागकर बचा
धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग बोखरा में एक युवक का अपहरण कर लिया गया। 2 अज्ञात युवकों ने उसे बाइक से अगवा कर गांव के बाहर बहियार में ले जाकर मारपीट की। हालांकि, युवक रविवार सोमवार की देर रात्रि लगभग 1 बजे अपराधियों के चंगुल से भाग निकला और सीधे पंचायत के मुखिया के घर पहुंचा। युवक के सकुशल लौटने की सूचना उसके परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी गई।