कस्बा खेकड़ा में एक महिला राखी अपने पति के साथ किराए पर रहती है। महिला ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि उनसे उनके पति दारू पीकर मारपीट करते हैं। उन्होंने खेकड़ा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है और अपने पति से खतरा बताया है। मामले में बागपत पुलिस ने गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे बताया कि थाना प्रभारी खेकड़ा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।