जींद: जुलाना: दिवंगत ASI के घर मंत्री कृष्ण पंवार, परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया, IPS प्रकरण में किया था सुसाइड
Jind, Jind | Oct 21, 2025 जींद जिले के जुलाना के वार्ड 4 निवासी दिवंगत एएसआई संदीप लाठर के परिजनों से मंगलवार को राज्य के पंचायत राज एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और न्याय का भरोसा दिलाया। संदीप लाठर द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट और वीडियो में उच्चाधिकारियों पर गंभीर भ्रष्टाचार और दबाव के आरोप लगाए गए थे।