कुदरा: गजराढ़ी में असामाजिक तत्वों ने धान के बोझे में लगाई आग, लगभग 8 बीघे खेत का धान जलकर राख, पहुंची डायल 112 और दमकल
कुदरा थाना के गजराढ़ी में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि असामाजिक तत्वों ने खेत में काट कर रखे गए धान के बोझे में आग लगा दी हालांकि इसकी सूचना डायल 112 और दमकल को भी दी गई लेकिन पूरी तरह जलकर राख हो गया,पीड़ित बिजेंद्र कुमार ने रविवार की सुबह 8:30AM बजे कहा दूसरे का खेत लेकर खेती करते हैं तीन से चार लोगों का धान जल गया है,अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।