पंचदेवरी में दुकान के चबूतरे की सफाई के दौरान पानी गिरने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में पीड़ित विक्की जायसवाल ने थाने में आवेदन देकर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने रविवार को बताया 3 बजे बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।