दाड़ी: टीबी रोगियों के बीच अनाज किट का वितरण
टीबी मरीजों के बीच अनाज किट का भी वितरण टीबी उन्मूलन अभियान के तहत सीआइइ की प्रगति का जायजा लेने शनिवार को केंद्र से विशेष टीम पहुंची. टीम में डॉ विकास बिसकर्मा शामिल थे. टीम ने सीएचसी मंदिर का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया।