बाह: बाह में दहेज के लिए विवाहिता की मौत, पति समेत 3 पर दर्ज हुआ मुकदमा
बाह कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। अयेला सैंया निवासी हरी सिंह ने तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 28 नवंबर 2023 को हिमांशु भदौरिया उर्फ कृष्णा से की थी। विवाह के बाद ससुराल पक्ष 20 लाख रुपये की मांग कर उत्पीड़न करने लगा। आरोप है कि 4 नवंबर को पति ने मारपीट की, फिर 5 नवंबर को फोन कर बताया कि पत्नी की तबीयत खराब है।