वारिसलीगंज: वारिसलीगंज पुलिस ने कोचगांव पुराना दुर्गा ईट भट्ठा से 60 लीटर महुआ शराब बरामद की, तीन धंधेबाज गिरफ्तार
वारिसलीगंज पुलिस ने कोचगांव पुराना दुर्गा ईट भट्ठा से 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। मौके से तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनो धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।