इंदरगढ़: ग्राम रौनी में पुराने विवाद में दो लोगों ने युवक से की मारपीट, जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम रौनी में पुराने विवाद के चलते युवक के साथ तीन लोगों ने मारपीट की पुलिस ने किया मामला दर्ज एस आई अवतार सिंह यादव ने गुरुवार 2 बजे जानकारी देतै बताया कि फरियादी राघवेंद्र गुर्जर पुत्र डब्बू गुर्जर उम्र 33 वर्ष ने रिपोर्ट दिखते बताएं कि वह गांव में खड़ा था तभी गांवके ही महेश केवट सीताराम केवट आकर गली गलौज कर मारपीट की है