बगोदर प्रखंड के खेतको के करमाटांड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का चार दिवारी का निर्माण होगा।जिसका विधिवत शिलान्यास शनिवार बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने शिलापट्ट अनावरण कर किया।वही चार दिवारी का निर्माण जिला अनाबध्द योजना से 13 लाख 67 हजार की लगात से निर्माण होगा।मौके पर मुखिया शालिग्राम प्रसाद,पंसस तालेश्वर महतो,महेश महतो,सुखदेव राणा समेत कई लोग शामिल थे।