आबू रोड: आबूरोड शहर पुलिस ने जुआ सट्टा के खिलाफ की कार्रवाई, 970 रुपए की जुआ राशि की बरामदगी
आबूरोड शहर पुलिस ने जुआ सट्टा के विरुद्ध आज शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की। जहां पुलिस की कार्रवाई के बाद जुआरियों खलबली मच गई और पुलिस ने जुआ पर्ची काटते 3 जुआरीयों को मौके पर दबोचा कर 970 रूपये की जुआ राशि बरामद कर उमरणी निवासी दिता भील,मानपुर निवासी दिनेश कुमार बजानियां,सिंधी कॉलोनी निवासी पवन मोटवानी को गिरफ्तार किया