भीषण कोहरे और शून्य दृश्यता के बीच जहाँ सड़कों पर सफर करना जोखिम भरा हो जाता है,वहीं भीतरगांव इलाके के मुख्य मार्गों के बीच और किनारों पर बनाई गई चमकदार सफेद पट्टियां वाहन चालकों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।एसडीएम ने सोमवार रात 9:00 बजे बताया साढ़ इलाके में पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष में सड़क हादसों में 30-40% तक की कमी आई है।