देवरी: उदयपुरा: देवरी, टिमरावन ग्राम सारंगपुर में मां खेरापति मंदिर पर प्रसादी भंडारे का आयोजन संपन्न
Deori, Raisen | Nov 3, 2025 मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत देवरी , टिमरावन ग्राम टिमरावन सारंगपुर में मां खेरापति मन्दिर पर विगत 4 माह से अखंड ज्योति एवं सीता राम संकीर्तन का आयोजन निरंतर चल चल रहा है बही पूर्णिमा पर समापन होना है इस आयोजन के समापन पर समस्त ग्रामवासीयों एवं क्षेत्रवासियों को सूचित किया गयाहैआज प्रसादी भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ।