जावरा: 8 लेन पुलिया के पास मरमिया रोड पर हादसा, अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मारी, मौत
Jaora, Ratlam | Nov 27, 2025 रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी असावती के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शरीफ खान से आज गुरुवार 27 नवंबर को शाम के 5:30 बजे मिली जानकारी ओमप्रकाश भट्ट पिता राधेश्याम भट्ट उम्र 43 साल निवासी ग्राम असावती ने सूचना दी की सत्यनारायण उर्फ लालू पिता मांगीलाल भट्ट उम्र 45 साल निवासी ग्राम असावती जो मरमिया से असावती जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी घायल।