ओट: औट: जय राम ठाकुर सामुदायिक केंद्र पंचायत समिति बालीचौकी का करेंगे शिलान्यास व भूमि पूजन
Aut, Mandi | Nov 19, 2025 वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री एव नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सामुदायिक केंद्र पंचायत समिति बालीचौकी का शिलान्यास एव भूमि पूजन करेंगे। यह जानकारी द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने दी है उन्होंने कहा कि इस दौरान वे स्वयं भी इनके साथ अपस्थित रहेंगे।