भादरा: भिरानी पुलिस थाना में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नए अपराधिक कानूनों की दी गई जानकारी
भिरानी थाने में नए आपराधिक कानूनों पर जयपुर से वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। ग्रामीण जनप्रतिनिधि, सीएलजी सदस्य व सखी महिला मित्र शामिल हुए। एएसआई कुंजीलाल की अध्यक्षता में कानूनों पर जानकारी दी गई और 2023 की बुकलेट वितरित की गई।