खरसावां: बड़ाआमदा में पान (तांती) समाज की बैठक, सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा
खरसावां में बड़ा आमदा में कोल्हान प्रमंडल पान (तांती) समाज की महत्वपूर्ण बैठक खरसावां-कुचाई शाखा के अध्यक्ष निरंजन तांती की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा किया गया. बैठक में बताया कि पिछले दिनों पान-तांती समाज के ही खरसावां के पदमपुर-तेलीसाही गांव के युवक का विवाह समान गुष्टि की युवती से पारिवारिक रजामंदी से किया गया. समान गुष्टि में वि