सिसवन: चैनपुर पुलिस ने पुराने मामलों में फरार 2 वारंटियों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार
Siswan, Siwan | Oct 19, 2025 चैनपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से पूर्व के मामलों में महीनों से फरार चल रहे हैं दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी में हरे राम सिंह तथा गौरी शंकर यादव शामिल है।