शिवपुरी नगर: बीलवरा: ठेकेदारों ने हड़पे लाखों रुपए, बुजुर्ग महिला को जान से मारने की धमकी, आवास योजना में हुई ठगी
शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के ग्राम बीलवरा में एक बुजुर्ग महिला के साथ जन मन आवास कुटीर योजना के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता गीताबाई वेवा सुरेश सहरिया का आरोप है कि ठेकेदारों ने उनसे आवास कुटीर निर्माण के लिए स्वीकृत डेढ़ लाख रुपए की दो किस्तें निकलवा लीं, लेकिन अब तक झोपड़ी का निर्माण भी नहीं किया गया है।