कांके: डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह में सरना स्थल की बाउंड्री का निर्माण शुरू, मिशनरी समुदाय ने तोड़ी थी बाउंड्री
Kanke, Ranchi | Nov 1, 2025 डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह में शनिवार सुबह करीब नौ बजे सरना स्थल के बाउंड्री का निर्माण शुरू हो गया है। बीते दिन मिशनरी समुदाय ने बाउंड्री तोड़ दिया था। बता दें कि सरना और मिशनरी समुदायों के बीच जमीन के स्वामित्व और धार्मिक स्थल की सीमा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को मिशनरी समुदाय के लोगों ने बाउंड्री तोड़ दिया था।