खाचरौद: उपसंचालक कृषि तोमर ने माधव कृषि फार्म घिनोदा का किया भ्रमण
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि श्री तोमर द्वारा माधव कृषि फार्म घिनोदा का भ्रमण किया गया । निरीक्षण के दौरान जैविक खेती के अंतर्गत पोषण वाटिका जिसमें हल्दी और अरहर का इंटरक्रॉपिंग की गयी साथ ही धनिया,सौफ,औषधि पौधों में अश्वगंधा आदि लगाया गया। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि कीटों का नियंत्रण करने के लिए जीवामृत बीज अमृत तैयार कर