तहसील दिगौडा के अंतर्गत प्राथमिक शाला चतुरकारी की बाउंड्रीवाल के भीतर सरसों की फसल लगाकर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को तार-फेंसिंग खुलवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही मौके पर प्राथमिक शाला चतुरकारी के सहायक शिक्षक दिनेश कुमार लिटोरिया को कब्जा सौंपा गया।