आगर: मध्य प्रदेश: लैंड पूलिंग एक्ट समाप्त करने की मांग, भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
आगर में भारतीय किसान संघ जिला इकाई के नेतृत्व में सोमवार दोपहर 3 बजे अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में मांग की गई कि पूरे मध्य प्रदेश से लैंड पूलिंग एक्ट को समाप्त किया जाए। साथ ही उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र की नगर विकास योजना टीडीएस 8, 9, 10 और 11 के अंतर्गत जारी गजट नोटिफिकेशन को रद्द किया जाए।