बीते गुरुवार की रात नीमगांव थाना क्षेत्र के तिगडवा रोड के पास स्थिति बलवंत मिष्ठान की दुकान में शराब के नशे में धुत बाइक सवार तीन युवकों ने मारी टक्कर काउंटर टूटा मिठाई बिखरी रोड पर नीमगांवपुलिस को दी गई सूचना वहीं आज शुक्रवार दिनांक 2 जनवरी 2026 को 11:00पीड़ित बलवंत ने नीमगांव पुलिस को दी लिखित तहरीर वही नीमगांव पुलिस ने बताया कि बाइक कब्जे में कर ली गई है।