कोटड़ी: विधायक मीणा ने सोपुरा में शिलान्यास व लोकार्पण किया, घोड़े पर पूरे गांव में निकाला जुलूस
Kotri, Bhilwara | Oct 14, 2025 सवाईपुर कस्बे निकटवर्ती सोपुरा गांव में आज मंगलवार को जहाजपुर कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा व कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने शिलान्यास व उद्घाटन किया । देवराज जाट आज़ मंगलवार शाम करीब सात बजे बताया कि जहाजपुर कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा व कोटडी प्रधान करण सिंह बलवा ने आज मंगलवार को सवाईपुर क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां सवाईपुर से डीजे के साथ सोपुरा गांव पहुंचे,