गुमला: गनिदरा गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई संपन्न
Gumla, Gumla | Oct 6, 2025 डुमरी में जुरमु पंचायत मुखिया प्रदीप मिंज ने सोमवार को गनीदरा गांवों के आदिम जनजाति परिवार के साथ बैठक की बैठक में मुख्य रूप से महाशक्ति महिला विकास समिति के सचिव अनीता देवी ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी योजना की जानकारी दी गई साथ ही कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए यह बैठक रखा गया है ताकि सभी लोगों को सरकारी योजना से लाभ हो।