ग्वालियर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह 11 बजे खेत जोतने को लेकर विवाद हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने फरियादी के साथ गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी, बका और लाठियों से मारपीट की और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।