चकिया पिपरा: पिपरा थाना कांड संख्या 535/25 में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया ट्रक भागलपुर से बरामद, 5 गिरफ्तार
पिपरा थाना कांड संख्या 535/25 में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किया गया ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर JH 12P 2897 को टावर लोकेशन के आधार पर भागलपुर जिले के बाइपास थाना अंतर्गत भोला शर्मा एवं राजेश शर्मा के एक गैराज से बरामद किया गया है इस गैराज में चोरों द्वारा उक्त ट्रक के बाहरी हिस्से को बदलकर अलग स्वरूप दिया जा रहा था इस मामले में कुल 05 लोगों को गिरफ्तार किया गय