रसड़ा: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले रसड़ा के माली समाज के लोग, माली विकास मंच ने उत्थान के लिए की मांग
Rasra, Ballia | May 28, 2025 माली विकास मंच के तहत प्रदेश इकाई के साथ बलिया एवं रसड़ा के माली समाज के लोगों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया और माली समाज के उत्थान के लिए योजना संचालित करने की मांग किया। मठों पर माली समाज को वरीयता देने और मंडी समिति में फूल मालाओं के लिए जगह देने की भी मांग की गई।