मानपुर: मानपुर नगर में दंत चिकित्सालय सील, सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर की कार्रवाई
Manpur, Umaria | Oct 29, 2025 मानपुर नगर मे CMHO डॉ.व्ही इस चंदेल ने एक दंत चिकित्सालय को सील कर दिया।यह कार्रवाई दंत चिकित्सालय सह क्लिनिक संचालक द्वारा रजिस्ट्रेशन सहित जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर की गई।CMHO डॉ.व्हीएस चंदेल ने बताया कि मानपुर स्थित दंत चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया जहां जांच के दौरान क्लीनिक का संचालन स्वास्थ्य विभाग के नियमो के अनुरूप न होने पर कार्रवाई की गई।