बंगाणा: रणवीर राणा बने बंगाणा कॉलेज के पीटीए अध्यक्ष, चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ
Bangana, Una | Sep 23, 2025 अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री कॉलेज बंगाणा में मंगलवार दोपहर अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) का चुनाव सर्वसम्मति के साथ हुआ। चुनाव में रणवीर राणा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। करीब दो सौ से अधिक अभिभावकों ने पीटीए अध्यक्ष पद के लिए रणवीर राणा को समर्थन दिया।