तिसरी: पलमरुआ में घर के अंदर अवैध आरा मिल का संचालन, विभाग बेखबर
Tisri, Giridih | Oct 14, 2025 तिसरी प्रखंड अंतर्गत पलमरुआ गांव में अवैध रूप से एक आरा मिल संचालित होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि गांव के एक घर के अंदर ही यह आरा मिल लंबे समय से सुचारू रूप से चल रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, मोटी-मोटी लकड़ियां झाड़ियों के पीछे छिपाकर रखी जाती हैं, ताकि विभागीय टीम की नजर न पड़े।