बालाघाट: कुम्हारी में लगा समाधान योजना शिविर, ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी गई और मौके पर ही लाभ मिला
9 नवंबर को भरवेली वितरण केंद्र के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कुम्हारी में समाधान योजना शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सरपंच, सचिव और 30 से अधिक उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। कुल 150 उपभोक्ताओं में से 5 ने मौके पर योजना का लाभ प्राप्त किया। अधीक्षण अभियंता ने सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं।