करेरा: शिक्षक ने पिता की पुण्यतिथि पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय बडोरा को वाटर कूलर दान किया, बच्चों को मिलेगा स्वच्छ जल
करैरा-शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ोरा में शिक्षक श्रीकृष्ण लोधी ने अपने पिता स्व हरचरन लोधी की प्रथम पुण्यतिथि पर बच्चों के लिए वाटर कूलर दान किया है परिवार ने पिछले साल पिता के निधन के बाद तेरहवीं ना करने का निर्णय लिया था और उसका खर्च समाज हित में लगाने का संकल्प लिया था अब विद्यालय के बच्चों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा,पिता की स्मृति में दो फलदार पौधे भी लगाए