चास: बेलडीह गांव में आदिवासी आक्रोश महारैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई
Chas, Bokaro | Oct 7, 2025 बोकारो जिले के चास प्रखंड अन्तर्गत कुरमा टोला बेलडीह गांव में मंगलवार को आदिवासी बचाओ मोर्चा के आवाह्न पर आदिवासी आक्रोश महारैली की तैयारी को लेकर एक बैठक हुई।इस दौरान महारैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार किया गया समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि बैठक की अध्यक्षता सोहराय माझी ने किया जब कि संचालन आदिवासी समाज के समाजसेवी रघुनाथ टुडू ने की।