तारानगर: तारानगर से निर्मल कुमार बोले, खरीफ 2021 बीमा क्लेम पर किसानों को संघर्ष करना पड़ेगा, सरकार की नीति किसान विरोधी है
खरीफ 2021 के बकाया बीमा क्लेम पर बोलते हुए तारानगर से अखिल भारतीय किसान सभा चूरु राजस्थान के राज्य कमेटी सदस्य निर्मल कुमार ने कहा कि कृषि मंत्री किरोड़ीमल मीणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस और भाजपा सरकार की नीति में साफ-साफ फर्क है, जिसको लेकर किसानों को संघर्ष करना पड़ेगा क्योंकि सरकार की नीति किसान विरोधी है। सरकार ने न अभी तक स्टेक की मीटिंग की और ना ही sgrc की।