सोरांव: होलागढ़ इलाके के अकोढी के कंपोजिट विद्यालय में लगा कूड़ा करकट व गंदगी का अंबार, लोगों में बढ़ा रोष
विकाश खण्ड होलागढ़ के अकोढ़ी गगांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। आलम यह है कि विद्यालय में लगे हुए हैंडपंप पानी नहीं दे रहे और शौचालय व अन्य स्थानों पर गंदगी फैली हुई है। जिससे अध्यापकों और बच्चों को पानी व शौच के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार की तरफ से साफ सफाई व मरम्मत के लिए लाखों रुपए दिया जाता है।