देहरादून में D.El.Ed भर्ती विवाद बढ़ा — शिक्षा निदेशक और पत्रकार के बीच झड़प का वीडियो वायरल
देहरादून में D.El.Ed भर्ती विवाद बढ़ा — शिक्षा निदेशक और पत्रकार के बीच झड़प का वीडियो वायरल देहरादून: डायट D.El.Ed भर्ती विवाद में शिक्षा निदेशक पर पत्रकार से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल; अभिभावकों ने लगाई गुहार देहरादून, 6 नवंबर 2025: उत्तराखंड में प्रारंभिक शिक्षा भर्ती को लेकर डायट D.El.Ed प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के अभिभावकों की मुलाकात के दौरान प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल पर एक महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी का गंभीर आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य भर में आक्रोश फैल गया है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के नेताओं ने अभिभावकों के साथ निदेशक से भर्ती प्रक्रिया में वर्तमान बैच को शामिल करने की मांग की थी, लेकिन बहस के दौरान निदेशक ने कथित तौर पर पत्रकार सीमा रावत का मोबाइल छीन लिया और हाथ उठाया। अभिभावकों की मांग: वर्तमान बैच को भर्ती में शामिल करें घटना निदेशालय परिसर में गुरुवार सुबह घटी, जब राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल निदेशक अजय नौडियाल से मिला। पार्टी ने मांग की है कि उत्तराखंड की सरकारी डायट से D.El.Ed करने वाले वर्तमान बैच के अभ्यर्थियों को आगामी शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाए। सेमवाल ने कहा, “डायट से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रत्येक मायने में प्राइवेट D.El.Ed से बेहतर होते हैं। मात्र कुछ दिनों के अंतर पर यदि विज्ञप्ति जारी हो जाए, तो इन अभ्यर्थियों को अवसर मिल जाएगा।” उन्होंने शिक्षा मंत्री से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था। मंत्री के निजी सचिव ने बताया कि वे प्रदेश से बाहर हैं और दो दिनों बाद ही मुलाकात संभव होगी। इसके बाद सेमवाल ने