निवाई: बिजली लाइनों के रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते बुधवार को शहर के निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी
Niwai, Tonk | Oct 14, 2025 विधुत लाइनों व मरम्मत कार्य को लेकर बुधवार सुबह करीब 7:30 से 10:30 बजे तक निवाई शहर के निम्न जगहों पर विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता लकी गोठवाल ने मंगलवार दोपहर करीब चार बजे प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी देते हुए बताया FCI मोड़, इंडियन बैंक के आसपास, हनुमान नगर,जमात,MDS स्कुल के क्षेत्र इंदिरा कॉलोनी,80 फिट रोड़,सहित निम्न जगहों पर बिजली बंद रहेग