हरिद्वार: कनखल के कृष्णानगर पुलिया की घटना, एंबुलेंस छोड़ भागे युवक-युवती, एंबुलेंस चोरी के आरोप में लोगों ने किया हंगामा
गुरुवार रात साढ़े 9 बजे करीब कनखल थाना क्षेत्र में कृष्णानगर पुलिया पर उस समय हंगामा हो गया, जब अचानक एक एंबुलेंस वनवे में घुस गई। इस दौरान एंबुलेंस से निकले युवक और युवती मौके से फरार हो गए। लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि दोनों एंबुलेंस को चुराकर देहरादून के इंद्रेश अस्पताल से भागे थे और फरार हो गए। मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।