नवा बाज़ार: सोहदाग खूर्द में मातृ शक्ति एवं दुर्गावाहिनी को तलवार व चुनरी देकर किया गया सम्मानित
सोहदाग खुर्द में विजयादशमी के शुभ अवसर पर नवयुवक संघ एकता कमिटी के तत्वावधान में स्थानीय मुखिया कमला देवी ,समाजसेवी दामोदर चौधरी , पलामू जिला बजरंग दल जिला सहसंयोग हिमांशु पांडे ने मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के बीच तलवार और चुनरी देकर सम्मानित किया गया