मंडला: वायरल फीवर का प्रकोप: जिला अस्पताल में बेड फुल, जमीन पर गद्दा बिछाकर मरीजों को चढ़ाई जा रही वॉटल
Mandla, Mandla | Sep 18, 2025 मौसम के ठंडे-गर्म मिजाज के बीच वायरल फीवर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जिला अस्पताल सहित शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों और निजी क्लीनिकों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालत यह है कि चिकित्सकों को ओपीडी समय के अतिरिक्त बैठकर इलाज करना पड़ रहा है। सोमवार से गुरुवार दो बजे तक जिला अस्पताल की ओपीडी में 22 सौ से अधिक मरीज पहुंच चुके हैं।