डूंगरपुर: मेले में युवक पर बदमाशों ने किया हमला, युवक हुआ घायल
डूंगरपुर। जिले के पादरड़ी गांव में लगे नीला पानी मेले में गुरुवार शाम 6 बजे नलवा गांव निवासी बंशीलाल पुत्र रमेश गमेती पर कुछ बदमाश युवकों ने हमला कर दिया। हमले में बंशीलाल के सिर और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही बिछीवाड़ा लोकेशन से 108 एंबुलेंस पायलट घनश्याम अहरी और ईएमटी ईश्वर गमेती मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल डूंगरपुर में भर्ती कराया,