परसवाड़ा: लामता क्षेत्र में महिलाओं ने निकाली नशामुक्ति रैली, शराबबंदी की मांग के साथ थाने में सौंपा ज्ञापन
ग्राम लामता की सैकड़ों महिलाएं सोमवार को शाम करीब 4 बजे हनुमान मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर शराबबंदी के समर्थन में बैठक की और इसके बाद नशामुक्ति रैली निकालकर थाना लामता पहुंचीं। महिलाओं ने गांव में बढ़ती शराबखोरी और उससे उत्पन्न सामाजिक बुराइयों पर चिंता जताते हुए कच्ची व अंग्रेजी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।