अलवर: सूर्यनगर में बंदूक साफ करते समय हवाई फायर से महिला हुई जख्मी, छर्रा लगने की आई घटना
Alwar, Alwar | Nov 1, 2025 अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में लाइसेंस धारी पुश्तैनी 12 बोर की बंदूक से हवाई फायर करते वक्त पत्नी को उछर्रा लग गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है पुलिस जांच कर रही है