मनकापुर के चौबेपुर (कटवा) गांव में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता शिव देवी के अनुसार 22 दिसंबर दोपहर करीब एक बजे राजेन्द्र व हरिराम ने ट्रैक्टर से खेत के खूंटे तोड़ दिए। विरोध करने पर गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पिटाई की गई, जिससे सिर फट गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।