भादरा: सरदारपुरा बास में दो पक्षों के बीच झगड़ा, मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप — दोनों ओर से पुलिस में मुकदमे दर्ज
भिरानी थाना क्षेत्र के सरदारपुरा बास में रविवार सुबह दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष की महिला ने छेड़छाड़, मारपीट और सोने की चेन तोड़ने की रिपोर्ट दी। दोनों ओर से पुलिस में मुकदमे दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल राजकुमार को सौंपी गई।