जायस में पति-पत्नी की मौत, एक साथ उठेगी अर्थी
बुधवार शाम करीब 8 बजे जानकारी मिली कि जायस के मोहल्ला निखई में बुधवार को हृदयविदारक घटना हुई। आठ माह की गर्भवती ज्योति (20) की प्रसव पीड़ा के दौरान हालत बिगड़ने पर एम्स रायबरेली ले जाते समय मौत हो गई। पत्नी के निधन से सदमे में आए पति आकाश (22) की भी दोपहर 2.30 बजे हृदयगति रुकने से मौत हो गई। दंपति की एक वर्ष पहले हुई थी शादी