गोरखपुर: मैडम, क्या मैं घर छोड़ दूं? इनकार पर भड़का मनबढ़ युवक ने ऑटो से खींचकर महिला को पीटा, शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज
गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।महिला जो की ऑटो से घर जा रही थी रास्ते में एक परिचित मिला जिसने घर छोड़ देने की बात कही। जीस पर महिला इनकार करते हुए वहां से आगे निकल गई। इस बात से नाराज परिचित ने महिला को ऑटो से खींचकर जमीन पर पटक दिया उसके बाद महिला को लात मुक्के और थप्पड़ मार कर चला गया। उक्त घटना की जानकारी आज हुई